October 18, 2024

ओळी हुआ पर्यटकों से गुलजार ले रहे बर्फबारी का लुत्फ , मौसम विभाग का पूर्वानुमान हुआ सच साबित

चमोली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुआ, पहाड़ी क्षेत्रों में बुधवार की देर रात्री से शुरू हुआ बर्फबारी और बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को बदरीनाथ से लेकर अन्तरराष्ट्रीय स्कींइग केन्द्र औली तक चारों ओर बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है। औली में बर्फबारी देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। जबकि बदरीनाथ में चार फीट तो औली दस नबर में एक फीट तक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी और बारिश से पूरा पहाड़ कड़ाके की ठंड के आगोस में आ गया है।गुरुवार को सुबह से देर सायं तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होती रही। बदरीनाथ में चार फीट, सतोपंथ, स्वर्गारोहणी, हेमकुंड, फूलों की घाटी में पांच फीट, कुंवारी पास में तीन फीट , गोरसों बुग्याल में डेढ फीट तक बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी का आनन्द लेने भारी तादात में पर्यटक औली पहुंचने लगे हैं। पर्यटकों के आने से औली गुलजार होने लगी है। पर्यटक आसमान से गिरती बर्फ को देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं। औली जीएमवीएन के स्कींइग प्रशिक्षक प्रदीप मन्द्रवाल कहते हैं कि इस वर्ष मौसम काफी मेहरबान है और औली की वादियां बर्फ से ढक चुकी हैं। बताया कि भारी मात्रा में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं वहीं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े दिनेश उनियाल ने बताया कि अछी बर्फबारी होने के कारण पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग खासा उत्साहित हैं। औली सड़क में नहीं चढ़ सके यात्रियों के वाहनबर्फबारी के कारण औली की सड़क आईटीबीपी रॉक एरिया से कुछ आगे बर्फ से पट चुकी है। इस कारण पर्यटकों के वाहनों को औली पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण प्रशासन देर सायं तक सड़क में जमी बर्फ को नहीं हटा सका ,जिस कारण औली सड़क में जगह जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पेयजल संकट गहराने का बढ़ा संकट औली जीएमवीएन रिजार्ट साइट में आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है जिसके बाद आस पास के क्षेत्रों में पयेजल संकट गहराने की आशंका बढ़ गई है। होटल व्यवसासी नागेन्द्र सकलानी, अंती शाह, पुरुषोत्म सेमवाल कहते हैं कि बर्फबारी के कारण पेयजल लाइनों में पाला जमने से पानी की सप्लाई बाधित हो जाती है जिससे पर्यटकों समेत होटल व्यवसायियों को खासी परेशानी होती है।