November 23, 2024

ठंड में नर्सिंग अयर्थियों चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन को चेताया 

 

देहरादून। तीन साल से अटकी नर्सिंग भर्ती को लेकर एक माह से यादा से आंदोलन कर रही नर्सिंग अयर्थियों का ठंड में पारा चढ़ गया है। उनका कहना है कि वे दिन रात यहां ठंड में ठिठुर रही है, लेकिन विवि और शासन के अफसर बेपरवाह बने हैं। उन्हें बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन काम करने को कोई तैयार नही हैं। जिसके बाद उन्हें अब उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा। कहा कि विवि शासन और शासन विवि के ऊपर टाल रहा है। इससे उनके सब्र का बांध टूटने लगा है। कुलसचिव प्रो. माधवी गोस्वामी का कहना है कि अयर्थियों की वाइनिंग को लेकर विवि प्रबंधन बेहद गंभीर है। लगातार शासन के मार्गदर्शन में काम किया जा रहा है। उमीद है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

 

 

 

 

 

शोध के गुर सिखाने को प्रोफेसरों की लगेगी क्लास

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में शोध के गुर सिखाने के लिए प्रोफेसरों की क्लास लगेगी। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत हर विभाग के प्रोफेसरों, असिस्टेंट प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफसरों समेत तमाम फैकल्टी को प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि विशेषज्ञ सभी संकाय सदस्यों को रिसर्च करने के गुर बताएंगे। वहीं, वही एमबीबीएस, एमडी और एमएस के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिये जाने के लिए भी अनुभव साझा करेंगे। इसके लिए एस दिल्ली, केजीएमयू लखनऊ और पीजीआई चंडीगढ़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से बात चल रही है। हर माह दूसरे एवं तीसरे गुरुवार यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बताया कि कॉलेज स्तर पर हर संकाय सदस्य को इसमें प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा। सभी के लिए इस उपस्थिति और प्रस्तुतीकरण के आधार पर भविष्य के प्रमोशन या नवीनीकरण आदि का मापदंड बनाया जाएगा। इसके अलावा इस प्रशिक्षण से कन्नी काटने वालों को दंडित भी किया जाएगा।