December 21, 2024

गरुड़ के पिंगलो में बर्फ़बारी से मकान ध्वस्त

बागेश्वर, गरुड़ ।  उपजिलाधिकारी गरुड़ द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 13.12.2019 व 14.12.2019 को लगातार हुई बारिश के कारण श्रीमती उमा देवी पत्नी सुंदर नाथ निवासी जोणास्टेट रा0उ0नि0 पिंगलो गरुड़ का दो मंजिला 06 कमरों का पत्थर छाया आवासीय मकान की छत व दीवार तीक्ष्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त आवासीय मकान के क्षतिग्रस्त होने से किसी प्रकार की जनहानि पशु हानि नही हुई है।वर्तमान में प्रभावित परिवार को क्षतिग्रस्त मकान के बगल ने बने टीन सैड में सुरक्षित शिफ्ट किया गया है।