बागेश्वर पुलिस ने किया युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज करने वाला गिरफ्तार
बागेश्वर। वादनी को व्हाट्सअप के माध्यम से अश्लील बातें, गाली-गलौज तथा गलत मैसेज किये जाने आदि सम्बन्ध में थाना कोतवाली बागेश्वर में दिनांक 07/10/2019 को मु0अ0सं0-134/19 धारा 354 D(2)/504/506/ 509 भादवि बनाम नवीन रावत पंजीकृत किया गया। *प्रकरण की विवेचना उ0नि0 सुरभि राणा द्वारा की गई*। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा* अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। *अभियुक्त नवीन रावत पुत्र श्री बी एस रावत उम्र-40 वर्ष निवासी देवलोक कालोनी, पीपल चौक बालावाला, देहरादून* लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ़्तारी हेतु *श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में तथा उ0नि0 श्री मदन लाल प्रभारी कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा उक्त नवीन रावत को आज दिनांक 16/12/2019 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम: में उ0नि0 सुरभि राणा का0 अशोक पवार रहे ।