January 15, 2025

इंदिरापुरम महाकौथिग में रही मंगशीर की बग्वाल धूम

उत्तरकाशी। लोक संस्कृति के विजयोत्सव मंगसीर की बग्वाल का रंगारंग आगाज महाकौथिग के अवसर पर गाजियाबाद इंदिरापुरम में हुआ। इस वर्ष मुय थीम गंगोत्री मंदिर की प्रतिकृति बनाकर कार्यक्रम का मंच सुसजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां गंगा के भजन गंगा तेरू पाण अमृत के गायन से तीर्थ पुरोहित एव रावल कन्हैया प्रसाद सेमवाल ने किया।कार्यक्रम में शामल हुये विश्वनाथ मंदिर के महंत और मंगसीर बग्वाल के संयोजक अजय पुरी ने बताया कि कार्यक्रम में काशी का आध्यात्मिक एवं सामरिक महत्व तथा मंगसीर बग्वाल के ऐतिहासिक आध्यात्मिक के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अनघा माउंटेन एसोसियेशन के संस्कृति कर्मियों ने रांसों और भैलो नृत्य प्रस्तुत किया। महाकौथिग में अजय पुरी, कन्हैया प्रसाद सेमवाल, कमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी, रमेश चौहान, मंगल सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह गंगाड़ी, गोपाल भंडारी, विनोद असवाल आदि शामिल हुये। महाकौथिग के संयोजक राजेंद्र चौहान, संस्थापक कल्पना चौहान, मंयक आर्य, बीना बहुगुणा, बलराज नेगी, विकास शाह, आदि ने लोक संस्कृति कर्मियों की सराहना करते हुये कलाकारों को स्मृति चिन्ह और गंगाजली भेंट की। पुरी ने बताया कि महाकौथिक के पश्चात अनघा माउंटेन एसोसियेशन की टीम ने मसूरी विन्टर कार्निवाल फेस्टिवल शामिल हुई और तांदी, रांसों, भैलू, पांचवु़ नृत्य प्रस्तुतकर दर्शकों पर अपनी विशेष छाप छोड़ी। देहरादून के डीएम रविशंकर ने कार्यक्रम की प्रस्तुती की सराहना की। मसूरी में शैलेंद्र नौटियाल, राधवेंद्र उनियाल, कृष्णानंद बिजल्वाण, मोहन डबराल, उमेश बहुगुणा, राम मोहनसंजय शाह आदि कलाकार शामिल हुये।