बागेश्वर में राजीव गांधी नवोदय की बदहाली पर गुस्सा फूटा
बागेश्वर। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की बदहाली से अभिभावक भड़क गये हैं। आक्रोशित अभिभावकों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नये शिक्षा सत्र में अपने बचों की टीसी काटकर उन्हें अन्यत्र प्रवेश दिलाने की धमकी दी है। इसके बाद उन्होंने मुयमंत्री के नाम का ज्ञापन डीएम को सौंपा। सोमवार को नाराज अभिभावक नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने सभा की। वक्ताओं ने कहा वे पिछले दस सालों से भवन निर्माण और नियमित शिक्षकों की तैनाती की मांग करते आ रहे हैं। बावजूद इसके सरकार के कानों जूं तक नहीं रेंग रही है। विद्यालय की पेयजल समस्या सबसे वलंत है। इस पीड़ा का भी आज तक समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा भवन निर्माण को लेकन वे कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। नाराज अभिभावकों ने कहा अब वह विद्यालय से ही अपने बचों को निकालकर अन्यत्र दाखिला दिलाएंगे। इस बदहाली की जिमेदारी शिक्षा विभाग, प्रशासन और सरकार की होगी। यहां अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष मुरलीधर, सुंदर शाही, नवीन पाठक, मान सिंह, मोहन सिंह, भगवत सिंह, महिपाल सिंह, हरकनाथ, देवगिरि, जानकी देवी, बसंती नगरकोटी, दयाल राम, अनिल बड़सीला, त्रिलोक सिंह कोश्यारी आदि मौजूद रहे।