January 31, 2026

 गरुड़ समेलन में उठी समस्याओं से डीएम को कराया अवगत

बागेश्वर। गरुड़ में आयोजित महा जनाक्रोश रैली और गोष्ठी में उठी समस्याओं से आयोजकों ने जिलाधिकारी को भी अवगत कराया। उन्होंने कहा जंगली जानवरों से पूरा जिला त्रस्त है। बचों से लेकर बुजुर्गों ने समेलन में इस पीड़ा को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने सभी वलंत समस्याओं का जल्द समाधान करने तथा कार्रवाई से उन्हें भी अवगत कराने की मांग की है।
सोमवार को आयोजक मंडल के संयोजक एडवोकेट डीके जोशी के नेतृत्व में लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने डीएम रंजना राजगुरु से मुलाकात की और समस्याएं गिनाईं। कहा गरुड़ में गुलदार द्वारा बचों को निवाला बनाए जाने के खिलाफ उपजे आक्रोश में स्थानीय ग्रामीणों ने दो साल पहले प्रदर्शन किया था। अब उन पर जबरन मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा जिले में जंगली जानवरों का कहर इस कदर बढ़ गया है कि लोग खेती करने से मुंह मोडऩे लगे हैं। जिन खेतों में धान, गेहूं की खेती होती थी, वह बंजर होने लगे हैं। इस दौरान उन्होंने शराब बंदी के उच न्यायालय में दायर जनहित याचिका में 29 अगस्त 2019 को दिए गए निर्णय का पालन कराने और गैरसैंण आंदोलन में आंदोलनकारियों के खिलाफ मुकदमे और बागेश्वर में लगाए गए महायोजना को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की। यहां जिला विकास प्राधिकरण हटाओ मोर्चा के अध्यक्ष प्रमोद मेहता, नागरिक मंच के अध्यक्ष पंकज पांडे, सवाल संगठन के अध्यक्ष रमेश पांडेय कृषक आदि मौजूद रहे।