सल्ट ब्यापार मण्डल जिला पंचायत की कार्यशैली से खफा , डीएम को भी सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा । ( गोविंद रावत ) सल्ट – विकासखंड सल्ट के प्रांतीय व्यापार मंडल सल्ट के अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनधिमंडल ने जिला पंचायत अल्मोड़ा कार्यालय के वरिष्ठ लेखाकार नंदन सिंह बगडवाल को एक ज्ञापन सौपा l जिसमे व्यापारियों द्वारा वर्षों से जिला पंचायत का शुल्क दिया जाता था l जिला पंचायत द्वारा व्यापारियों के हित में बाजारों में किसी प्रकार कोई विकास कार्य नहीं किया जाता है l जिस कारण व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की l व्यापारियों की निम्न समस्याओं के विषय में नई स्ट्रीट सोलर लाइट लगाने और पुरानी की रिपेयरिंग करने, पेयजल व्यवस्था हेतु पेयजल टैंक निर्माण, बाज़ार में शौचालय व्यवस्था, नालिया निर्माण और कूड़ेदान की व्यवस्था आदि को लेकर अन्यथा व्यापारी जिला पंचायत का शुल्क के लिए सोचने पर मजबूत होंगे l एक ज्ञापन जिलधिकारी अल्मोड़ा को पोस्ट ऑफिस मौलेखाल में आधार सेंटर बनाया गया l जिसमें पिछले चार माह से आधार कार्ड बनाने में काफी दिक्कतें हो रही है l आधार कार्ड नहीं बनने से ग्रामीणों को परेशानी के संबंध में सौंपा । ज्ञापन देने वाले व्यापारियों में व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा सलाहकार सुजीत सिंह चौधरी आदि लोग मौजूद थे।