November 23, 2024

लमगड़ा पुलिस की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने 3 युवकों से 2 किलो 30 ग्राम चरस बरामद करने में पायी सफलता

 

अल्मोड़ा । श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12-1-2020 को थाना लमगडा पुलिस द्वारा तीन युवको के कब्जे से 02 किलो 30ग्राम चरस बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। चरस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लमगड़ा में मु0अ0सं0 01/20 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस सम्बन्ध में श्री जगदीश ढकरियाल थानाध्यक्ष लमगड़ा ने बताया की दिनांक 12.01.2020 को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर मैं व उ0नि0 अनिश अहमद कानि0 योगेश गोस्वामी राकेश भट्ट जितेन्द्र मेहता प्रवीन्द्र सिंह थाना लमगड़ा एवं श्री बालम सिंह कार्यपालक मजिस्ट्रैट (तहसीलदार जैंती) द्वारा चौकी मौरनोला गेट के पास KIA SELTOS बिना नम्बर की कार को चैक करने पर कमल मेहरा पुत्र आनन्द मेहरा, सुनील कुमार टम्टा पुत्र गौरी शंकर, नितिन भट्ट पुत्र गणेश चन्द्र भट्ट निवासीगण गुलजारपुर राम सिंह थाना कालाढुंगी जिला नैनीताल के कब्जे से (क्रमशः 808ग्राम,808ग्राम,414 ग्राम कुल 02.30ग्राम चरस कीमत 2,00000रु ) बरामद कर थाना लमगड़ा में मु0अ0सं0 01/20 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है। युवकों ने पूछताछ पर बताया की सुनील कुमार टम्टा की किडनी दो साल पहले खराब होने के कारण काफी पैसा ईलाज व डायलिसिस में खर्च होने के कारण पैसे की भरपाई के लिये हम लोगों ने चरस पाटी लोहाघाट से लेकर गुलजारपुर ले जा रहे थे गुलजारपुर में फास्ट फूड की दुकान पर ही छोटे छोटे टुकड़ों में यह चरस बेचते है।