बैजनाथ मन्दिर में गरीबों को बाटे कम्बल
गरुड़, बागेश्वर। मकर संक्रांति के अवसर पर आज उत्तरायणी मेला कमेटी बैजनाथ द्वारा पौराणिक ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में माघी खिचडी का आयोजन किया गया ।
इस एकदिवसीय मेले में कमेटी द्वारा आयोजित खिचडी को दर्शनार्थियों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया । मेले में मेला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह नेगी परिवार द्वारा क्षेत्र के गरीब परिवारों को कम्बल भी वितरित किये गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी दीवान आर्य ने बताया कि श्री नेगी द्वारा मन्दिर को सार्वजनिक कार्यो हेतू 25 कुर्सियां भी बहुत की गई है। जिसकी उपस्थित सभी लोगो ने काफी सराहना की ।
मेलाध्यक्ष नवीन ममगई ने बताया कि यह मेला अगले साल 3 दिवसीय किया जाएगा।
यहाँ पर सुनील दोसाद नवीन खोलिया दीपक गोस्वामी राजन गिरी लक्ष्मी देवी व शांति देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।