सल्ट थाने की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स ने 05व्यक्तियों से 27 किलो 959 ग्राम गांजा बरामद करने में पायी सफलता स्कॉर्पियो सीज
अल्मोड़ा । आज 27 किलो 959ग्राम गांजे व स्कार्पियो के साथ पांच व्यक्तियों को सल्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। श्री प्रहलाद नारायण मीणा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा युवाओं में बढ़ती नशाखोरी एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे आपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत दिनांक 15-01-2020 को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सल्ट के एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार कानि0 सुरेश चंद्र, कं0 सूरज बोरा, कं0 दीपक सामंत थाना सल्ट द्वारा राजपत्रित अधिकारी श्री रविकुमार सैनी खंड विकास अधिकारी ब्लॉक सल्ट के समक्ष पॉलीटेक्निक गेट के पास स्कॉर्पियो HR29Z1700 की तलाशी लेने पर 1- रोहित पुत्र श्री रामप्रसाद निवासी ग्राम धरमपुर थाना जसपुर उधम सिंह 2-दिग्विजय पुत्र राजेश सिंह निवासी धरमपुर थाना जसपुर उधम सिंह नगर 3- देवीदत्त पुत्र धर्मानंद निवासी पाहड़ पानी तहसील स्याल्दे अल्मोड़ा 4- धीरज कुमार पुत्र गोकल सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर थाना जसपुर उधम सिंह नगर 5-बिर्जेश गोस्वामी पुत्र रतीलाल गोस्वामी निवासी मोहल्ला चोहनान थाना जसपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से तीन प्लास्टिक के कट्टो में कुल 27.959 किलोग्राम गांजा (कीमत 140000/-रु ) बरामद कर थाना सल्ट में मु0अ0सं0 01/20 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। थानाध्यक्ष सल्ट श्री धीरेन्द्र पंत ने बताया कि अभियुक्तगण देवीदत्त पुत्र धर्मानंद निवासी पाहड़ पानी तहसील स्याल्दे अल्मोड़ा से गांजा लेकर जसपुर को जा रहे थे देवीदत्त हमें मोहान के आगे तक छोड़ कर आने वाला था किन्तु पुलिस द्वारा अचानक चैकिंग में हम सभी पकड़ लिये गये है। इस गांजे को हम लोग अपने प्रयोग के लिए ले जा रहे थे और कुछ को थोड़ा-थोड़ा पैकेट में बेचकर अपना खर्चा निकाल लेते हैं ।तस्करी में प्रयुक्त स्काँर्पियों को सीज किया गया है।
नगरपालिका परिसर में कार्यशाला का आयोजन कर अल्मोड़ा पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान
श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर दिनांक 11.01.2020 से 17.01.2020 तक चलाये जा रहे 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज दिनांक 15.01.2020 को श्री प्रकाश जोशी अध्यक्ष नगरपालिका एवं पीडब्लूडी /एनएच के अधिकारी/परिवहन विभाग / ट्रान्सपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधि /मोटर वाहन विक्रेता/ड्राईवर शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ मोटर वाहन अधिनियम में हुए परिवर्तन को लेकर खुली चर्चा नगरपालिका परिसर अल्मोड़ा में आयोजित की गयी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार वर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम में हुए संशोधनों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जनता को जागरुक करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी तथा श्री गणेश सिंह हरड़िया प्रभारी यातायात द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की मद्द करने वाले व्यक्तियों के साथ पुलिस द्वारा समान पूर्वक व्यवहार करने तथा जबरन गवाह बनाने हेतु बाध्य न करने एवं सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मद्द के लिये आगे आने वाले नागरिकों को चिन्हित कर प्रोत्साहित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी l कार्यशाला में सड़को की मरम्मत किये जाने एवं नगर के यातायात आदि विषय पर भी चर्चा की गई l कार्यशाला में विश्व मोहन गिरी एई एनएच रानीखेत, दीप चन्द्र पाण्डे सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, श्री श्याम सुन्दर प्रसाद ईओ नगरपालिका, श्री कृष्ण चन्द्र पलड़िया श्री प्रमोद चौधरी परिवहन कर अधिकारी, श्री मंगल सिंह विष्ट, श्री राजेश बोहरा, मोहम्मद मुजीब खान, विरेन्द्र सिंह विक्रम साह संतोष कुमार जोशी हेम जोशी, नमन गुरुरानी, प्रकाश चन्द्र, भुवन चन्द्र तिवारी, संजय काण्डपाल, के0एन0 पाण्डे आदि उपस्थित रहे।
थाना चौखुटिया पुलिस ने टैक्सी यूनियन के साथ फ्रैंडली क्रिकेट मैच का किया आयोजन
थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा आज दिनाँक 15-01-2020 को 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन बाखली मैदान में स्थानीय टैक्सी यूनियन के साथ 15-15 ओवर का फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।पुलिस एकादश की तरफ से कप्तानी उ0नि0 श्री संतोष तिवारी द्वारा की गई एवं टैक्सी यूनियन एकादश की तरफ से श्री महेश मनराल कप्तान रहे..