January 31, 2026

बागेश्वर में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का हुआ रंगारंग आगाज

बागेश्वर । ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक एवं व्यापारिक उत्तरायणी मेला 2020 का आगाज हो गया है, मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, अध्यक्ष जिला पंचायत बसन्ती देव, जिलाधिककारी रंजना राजगुरू एवं अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मा0 विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास ने कहा कि यह मेला सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक आस्था का प्रतीक है। जिसमें लोक पूण्य अर्जित करने के लिए बाबा बागनाथ की धार्मिक स्थल पर एकत्र होते है। उन्होंने कहा कि इन मेलों से आपस में भार्इचारा व मेल मिलाव से बढ़ावा मिलता है। इस बार मेले को आकर्षण बनाने के लिए बेहतर कार्य किया गया है जिसके लिए जिला प्रशासन एवं नगर पालिका बधार्इ के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के विकास के लिए कर्इ घोषणायें की गयी हैं, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए बागनाथ मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिए 50 लाख की घोषणा की गयी थी जो कि यह धनराशि अब 1 करोड, 30 लाख, 76 हजार कर दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि बागेश्वर में घाटों के निर्माण एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों हेतु 38 करोड़ की धनराशि की घोषणा की गयी हैं। उन्होंने कहा कि बागश्ेवर एक ऐतिहासिक, धार्मिक नगर के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र भी हैं जिसको विकसित करने की आवश्यकता हैं, जिसके लिए सभी लोंगो को राजनितिक से ऊपर उठकर सामूहिक प्रयास करने होंगे, जिससे की बागेश्वर नगर विकास के पथ पर अग्रसर हो सकें। मा0 विधायक ने नगर पालिका के मंच को और भव्य बनाने के लिए विधायक निधि से 15 लाख रूपये देने व उत्तरायणी मेले 2020 के सफल आयोजन हेतु विधायक निधि से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।इस अवसर पर मा0 विधायक कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल ने उत्तरायणी मेले, मगर संक्राति एवं घुघुतिया त्योहार की बधार्इ देते हुए कहा कि यह मेला जनपद बागेश्वर का ऐतिहासिक मेला हैं जिसमें श्रंद्धालु बढी तादाद में मेले को देखने आते हैं। इस मेले को सुन्दर एवं आकर्षण बनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता हैं, तथा सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित हो रही उन योजनाओ का लाभ आम जनता तक पहुंचे एवं मूलभूत आवश्यकता, जिसमें बिजली, पानी एवं सडक आदि आवश्यकताओं को की पूर्ति करना हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बंसन्ती देव ने उत्तरायणी मेले की सभी को शुभकानाऐं देते हुए कहा कि यह मेला हमारी संस्कृति एवं सभ्यता को द्योतक हैं तथा यह हमारी धार्मिक एवं आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू उत्तरायणी मेले, मकर संक्राति एवं घुघुतिया त्योहार की सभी जनपद वासियों को अपनी शुभकानमाऐं देते हुए कहा कि उत्तरायणी मेला एक पौराणिक एवं धार्मिक मेला हैं, जिसे बडी आस्था के साथ धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मेलाथ्र्ाी एवं व्यापारी इस मेले में बडे़ उत्साह के साथ आते है। उन्होंने कहा कि इस मेले को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा बेहतर तरीके कार्य किया गया हैं तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योाजनाओ की जानकारी आम जनमानस को मिलें इसके लिए विकास प्रदर्शनी के माध्यम से सभी विभाग द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं को लेकर स्टॉल लगायें गये है। इसके लिए उन्होंने सभी से अपेक्षा की हैं कि वे विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल ने उत्तरायणी मेले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए इसकी महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक मेला सभी के सहयोग जरूरी है तभी इस मेले का सफल संचालन व सम्पन्न हो पायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार मेले को भव्य और आकर्षण बनाने के लिए सरयू एवं गोमती नदी के बीच पानी का स्तर उठा कर नौकायन कराने का प्रयोग किया गया हैं, जिसमें मेलाथ्र्ाी नौकायन का आंनन्द उठा सकते हैं। उन्होंने मा0 विधायक द्वारा मंच निर्माण तथा मेले के सफल आयोजन हेतु की घोषणा के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मेले को सुन्दर एवं आकर्षित बनाने के लिए नार्इट स्टार एवं स्थानीय कलाकारों के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुतियां दी जायेंगी।इस अवसर पर प्रात: 11:00 बजे तहसील परिसर से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों तथा विभिन्न सांस्कृतिक दलों एवं आर्मी बैंड द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास, कपकोट बंलवन्त सिंह भौर्याल, पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव, आदि द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। सांस्कृतिक झॉकी तहसील परिसर से प्रारम्भ होकर पूरे शहर होते हुए नुमार्इश मैदान में समाप्त हुर्इ। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसन्ती देव, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल, एवं जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन परिहार, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका गीता रावल, ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह, बागेश्वर पुष्पा देवी, गरूड़ हेमा देवी, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत विक्रम सिंह शाही, दीपा आर्या, ज्येष्ठ उप प्रमुख कपकोट हरीश मेहरा, समिति के सदस्य एवं सभासद नीमा देवी, मुन्नी मेहता, रूपाली देवी, अध्यक्ष बार एशोसिएसन गोविन्द ंिसह भण्डारी, सुरेश सिह गढिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा खेतवाल, रणजीत सिंह बोरा, दलीप सिंह खेतवाल, पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, मुख्य विकास अधिकारी दामोदर पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी, अधि0अधि0 नगर पालिका राजदेव जायसी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मेले का संचालन जयन्त सिंह भाकुनी द्वारा किया गया।