उत्तरायणी में बागेश्वर नगर के सारे एटीएम कैशलेस
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले पर नगर के सारे एटीएम कैशलेस हो गए हैं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कैश निकालने के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्होंने जल्द एटीएम में कैश उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं की परेशानी दूर करने की मांग की। नगर स्थित एसबीआई के चार, पंजाब नेशनल, यूनियन, केनरा, सेंट्रल,, इंडियन ओवरसीज, सिंडिकेट, एचडीएफसी, आईडीबीआई, ग्रामीण, अल्मोड़ा अर्बन, कूर्मांचल, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि के एक-एक एटीएम लगे हैं, जो शनिवार कैशलेस हैं। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया नगर के एटीएम अक्सर त्योहार या मेले के समय ही खाली होते हैं। उन्होंने कहा मेले के दौरान ही लोग खरीदारी के लिए कैश निकालने को एटीएम का रूख करते हैं, लेकिन इन्हीं दिनों एटीएम भी खाली रहते हैं। उपभोक्ता हेम चंद्र, जगदीश चंद्र, पूरन सिंह, मोहन कुमार, विमला देवी, सरिता आदि ने बताया पिंडारी रोड से लेकर तहसील रोड तक के एटीएम की खाक छानने के बाद भी कैश नहीं मिल रहा है। जिससे मेले से सामान खरीदना भी मुश्किल हो रहा है। कई दिन से एटीएम खाली रहने से अधिक परेशानी हो रही है। उन्होंने मेले के दौरान सभी एटीएम में कैश उपलब्ध कराने की मांग की।
कपकोट में भी एटीएम कैशलेस – कपकोट। नगर के उत्तरायणी मेला आज से शुरू होगा। इस दौरान दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर के लोग खरीदारी को उमड़ेंगे, लेकिन नगर के सारे एटीएम खाली रहने से मेला शुरू होने से पूर्व ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, तारा सिंह कपकोटी, हेम कपकोटी, प्रकाश जोशी, केवलानंद जोशी आदि ने बताया कि कई माह से एटीएम खाली हैं। मेले के दौरान भी अगर इनमें कैश नहीं डाला तो ग्राहकों की परेशानी बढ़ जाएगी। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों से एटीएम में कैश उपलब्ध कराने की मांग की।
