जगत प्रकाश नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाइयां
अल्मोड़ा । भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा ने जगत प्रकाश नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया और आतिशबाजी करी, कार्यकर्ताओ ने कहा कि जे.पी. नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी और 2024 के आम चुनावों में 400 सीटे जीतकर सरकार बनाएगी, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि पटना में 1960 में जन्में जगत प्रकाश नड्डा ने बीए और एलएलबी की परीक्षा पटना से पास की थी और शुरु से ही वे एबीवीपी से जुड़े हुये थे.जे पी नड्डा पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गये थे. उसके बाद वे राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं
वे 1994 से 1998 तक विधानसभा में पार्टी के नेता भी रहे.
इसके बाद वे दुबारा 1998 में फिर विधायक चुने गये. इस बार उन्हें स्वास्थ्य और संसदीय मामलों का मंत्री बनाया गया.
2007 में उन्हें फिर से चुनाव जीतने का अवसर मिला और प्रेम कुमार धूमल की सरकार में उन्हें वन-पर्यावरण, विज्ञान व टेक्नालॉजी विभाग का मंत्री बनाया गया.
2012 में जेपी नड्डा को राज्यसभा का सांसद चुना गया. उन्हें मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी थी, और 2019 से संगठन में कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे और आज उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए पार्टी ने आदेश दिया है,और इससे पार्टी मजबूत होगी, इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिलाकोपरेटिव के अध्यक्ष ललित लटवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, विनीत बिष्ट, मनोज जोशी,अमित साह, दीप्ति सोनकर,कृष्णा सिह,सुरेंद्र सिंह मेहता, ललित मेहता,देवाशीष नेगी, अजय वर्मा,रोहित साह, धरमवीर आर्य, ललित बिष्ट, मनीष जोशी,जगदीश चौहान,किरन पन्त,पुनम पालीवाल, रेखा आर्य,मीना भैसोड़ा,राजीव गुरुरानी,इंद्र नेगी,गणेश बिष्ट,राजेन्द्र प्रसाद, मोहित कुमार,अभय कुमार, शैलेन्द्र कुमार, संजय बिष्ट,अमित बिष्ट, प्रदीप मेहता,दीपक पांडे, विद्या बिष्ट,राहुल राज,गिरीश खोलिया,अर्जुन बिष्ट,मनोज रावत,गोपाल सिंह रॉयल, आशुतोष भट्ट,नवीन दुर्गापाल,गोपाल चम्याल आदि लोग उपस्थित रहे