एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने ली मतदान दिवस की शपथ
अल्मोड़ा। सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुयालय रानीखेत में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया गया। अधिकारियों और जवानों को मतदान दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर सभी ने मिलकर मतदान दिवस की शपथ भी ली। शुक्रवार को एसएसबी सीमांत मुयालय रानीखेत में आयोजित राष्ट्रीय मतदान दिवस कार्यक्रम में डीआईजी एमएम कांडपाल ने सभी को मदतान दिवस के बारे में बताया। लोकतंत्र में इसका महत्व बताते हुए उन्होंने सभी से मताधिकार का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि, देश के विकास के लिए सभी को मताधिकार करने की जरूरत है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने में भी सभी की अहम भूमिका है। इस दौरान डीआईजी ने एसएसबी के अधिकारियों और जवानों को मताधिकार के लिए जागरूक करते हुए इसका उपयोग करने की शपथ भी ली। इस मौके पर कमांडेंट डा. त्रिलोक चंद्र, उप कमांडेंट चंद्रजीत, सहायक कमांडेंट हितेंद्र पटियाल, संदीप रावत, चंद्र शेखर भानु, पीके नाथ सहित एसएसबी के तमाम अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।