October 23, 2024

राष्ट्रीकृत बैंकों की हड़ताल से 20 करोड़ का कारोबार प्रभावित 

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले भर सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहे। बैंक कर्मियों के हड़ताल पर रहने से जिले भर 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित रहा। बैंकों के बंद रहने से नगर में भी दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। शादी ब्याह के सीजन में बैंकों के बंद से कामकाज को आए लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को जिले भर में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। जिले भर में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, सेंट्रल बैंक, ओवरसीज बैंक, यूको बैंक सहित कई बैंक पर हड़ताल पर रहे। बैंकों के बंद रहने से सर्वाधिक दिक्कतें व्यापारियों को हुई। व्यापारी बैंकों के बंद होने से लेनदेन नहीं कर पाए। बैंकों के बंद रहने से शादी ब्याह के लिए खरीददारी करने आए लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक कर्मियों को कहना है कि वो लंबे समय से 12 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।