October 23, 2024

गरुड़ के स्कूलों में मनाया बचों का सामूहिक जन्मदिन 

बागेश्वर। जनवरी माह के अंतिम दिवस तहसील के विभिन्न विद्यालयों में सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया। बचों ने केक काटकर एक दूसरे को जन्मदिन की बधाई दी। गीतों और डांस से धमाल मचाया। शिक्षकों ने उन्हें मिष्ठान और उपहार वितरण किया। राजकीय जूनियर हाईस्कूल उडख़ुली में हुए जन्मोत्सव समारोह में समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सुमित पांडे, रेडक्रास के जिला सचिव आलोक पांडे, विद्यालयकी सुरक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक कैलाश प्रकाश चंदोला, प्रधधनाध्यापक शंकर टटा, उमेश जोशी ने बचों को केक खिलाकार शुभकामनाएं दी। उन्होंने बचों से मन लगाकर पढऩे और अपने जीवन के उद्देश्य को सार्थक करने को कहा। जूनियर हाईस्कूल रौल्यांना में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन गिरी, ग्राम प्रधान शारदा देवी, प्रधानाध्यापक नीरज पंत, भाष्कर पंत और सोनू गोस्वामी ने बचों के जन्मोत्सव मनाया। उन्होंने बचों के साथ मिलकर कई कार्यक्रम किए। इसके अलावा राजूहा भगरतोला, राजूहा बद्रीनाथ सहित अन्य विद्यालयों में भी सामूहिक जन्मोत्सव कार्यक्रम हुए। इस मौके पर विद्यालयों के शिक्षक, बचे सहित अभिभावकों ने भी शिरकत की।