आश्वासन से जगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उमीद
– 4 फरवरी तक इस मामले में कोई सकारात्मक कदम उठाने का प्रयास करेगी प्रदेश सरकार
देहरादून। मानदेय वृद्धि के लिए आंदोलन चला रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए शनिवार का दिन उमीदों भरा रहा। यहां दोपहर 12 बजे के करीब सचिवालय कूच करने की तैयारी में जुटी सैकड़ों कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ भाजपा नेता और कैंट विधायक हरबंस कपूर की ओर से आश्वासन दिलाया गया कि वह शांति बनाए रखें। प्रदेश सरकार 4 फरवरी तक इस मामले में कोई सकारात्मक कदम उठाने का प्रयास करेगी। इससे पहले परेड ग्राउंड धरना स्थल पर पिछले 58 दिनों से प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भी अपने आंदोलन में तेजी बनाए रखी। सुबह 10 बजे से प्रदर्शन में डटी कार्यकर्ताओं को दोपहर एक बजे तक सचिवालय कूच करने को कहा जाता है। लेकिन इस बीच अचानक धरना स्थल पर 12:20 मिनट पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के मोबाइल पर एक कॉल आती है। जिससे सुनने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के तेवर नरम पड़ जाते हैं। इसे लेकर धरना स्थल पर आंदोलन का नेतृत्व कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि उन्हें विधायक हरबंस कपूर की ओर से आश्वासन मिला है कि बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और विभागीय सचिव सौजन्या से मामले को लेकर वार्ता की गई है। चार फरवरी तक कोई रास्ता निकाला जा सकता है। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने मानदेय वृद्धि को लेकर अपना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रखा। नारेबाजी भी की। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल, संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत, पिंकी सिंह, योति, सुनिता भट्ट, अर्चना, मंजु, गीता आदि मौजूद रहे।