December 22, 2024

जिले में पशुपालन विभाग का बीमारियों के उन्मूलन हेतु जोरदार अभियान

 

( आखरी आँख समाचार ) बागेश्वर । पशुपालन विभाग द्वारा 22 सितम्बर 2018 से खुरपका एवं मुंहपका नियंत्रण कार्यक्रम (एफ.एम.डी.सी.पी.) के अन्तर्गत पूर्ण जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उदय शंकर के द्वारा बताया गया कि अभियान के प्रथम पांच दिनों में 12 टीमों के द्वारा 55 ग्रामों में 10260 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। ग्राम कर्मी, सुमगढ़ सुरखली, वरक, शामा, बड़ीपन्याली, बिलौना, मंडलसेरा, बनलेख, भयूॅं, हिचौड़ी, कन्यालखोला, मालदाखोला, गड़गॉव, भरतपुर, गडेरा, पसतोली, सुनिगॉव, गढ़सेर, जखेड़ा, भरडसेर सहित अन्य ग्रामों में टीकाकरण किया जा चुका है।
मुख्य पुश चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय शंकर के द्वारा बताया गया कि अभियान लगातार एक माह अथवा अभियान की समाप्ति तक जारी रहेगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों व सम्मानित जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे पशुपालन की टीमों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।