December 22, 2024

गरुड़ में दी राज्य उज्ज्वला योजना की जानकारी

 

( आखरी आँख समाचार )  बागेश्वर ।  जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञिप्ति क जरिये अवगत कराया है कि उज्जवला योजना के तहत आज जनपद के स्थान गरूड़ के टी.आर.सी. बैजनाथ में गैस कनैक्शन वितरण किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मा0 जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, जनपद बागश्ेवर शेर सिंह गढ़िया थे। इस अवसर पर 49 गैस कनैक्शनों का वितरण मा0 अध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया के कर कमलों द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर विभाग द्वारा उज्जवला योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। तथा राज्य उज्जवला योजना के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया जिसका निकट भविष्य में वितरण किया जाना है। प्रबन्धक गैस सर्विस द्वारा गैस की सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी एवं गैस का प्रयोग किये जाने की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जगदीश जोशी, कमल शर्मा, रबीन्द्र बिष्ट, एच.के.काण्डपाल, चन्द्र सिंह, शिव सिंह बिष्ट, जनार्दन लोहुमी, प्रबन्धक गरूड़ गैस सर्विस राजेश कुमार आदि मौजूद थे।