गरुड़ यातायात प्रभारी का भव्य विदाई समारोह
बागेश्वर । आज पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय बागेश्वर में उ0नि0विं0 श्री शिव शंकरलोहनी की अधिवर्षता पूर्ण सेवानिवृत होने के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्री शिव शंकर लोहनी जो वर्तमान में यातायात प्रभारी गरुड़ में कार्यरत थे , उनके कार्यकाल के दौरान यातायात व्यवस्था की व पुलिस विभाग को दी गयी उनकी सेवाओं की सराहना की गई, साथ ही उन्हे सपरिवार स्वस्थ रहने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई के साथ उ0नि0विं0 श्री शिव शंकर लोहनी को अधिवर्षता पूर्ण करने पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा अपनी शुभकामनाओं सहित भेजा गया प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री महेश चंद्र जोशी ,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बागेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह कोश्यारी ,उ0नि0 चंचल सिंह,प्रधानलिपिक पुलिस कार्यालय बागेश्वर श्री अनूप राम व अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।