वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता के असामयिक निधन पर कुंजवाल आहत
अलमोडा । लमगडा ब्लाक के पितना निवासी वरिष्ठ कागेस कार्य कर्ता करन सिह का बोरा (65)का हलदवानी मे एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है उनके निधन पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व जोगेश्वर के विधायक गोविन्द सिह कुजवाल , दीवान सतवाल चन्दा वोरा पितमबर पान्डे महेन्द्र मेर विशन फत्साल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह लमगड़ा क्षेत्र के लिए एक अपूर्णनीय श्रति हैं ।