बागेश्वर ब्रेकिंग : ठप हो सकती है 1मार्च से जिले की संचार सेवा
बागेश्वर। जिले की संचार सेवा एक मार्च से ठप हो सकती है। ऊर्जा निगम ने बीएसएनएल के 32 कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। संचार निगम के खिलाफ कार्रवाई 19 लाख 66 हजार रुपये का बिल जमा नहीं करने पर की जा रही है। कर्मचारी नीयत तिथि से सूची के आधार पर टावर और कार्यालयों में संयोजन विछेद की कार्रवाई शुरू कर देंगे। ऊर्जा निगम ने जिले के बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए व्यापक अभियान चलाया है। जिसके तहत रविवार को कई शिक्षण संस्थानों के कनेक्शन काटे गए। वहीं सोमवार को विभाग ने बीएसएनएल के बिल जमा नहीं करने वाले एक्सचेंज और टावरों की सूची जारी की। जिसमें जिला मुयालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगे टावर भी शामिल हैं। इन केंद्रों पर बिजली विभाग का कुल 19,66,752 रुपये का बिल बकाया है। जिसमें सर्वाधिक 1,94,755 गरुड़ के कटारमल और 1,92,270 रुपया कपकोट के लीती में लगे मोबाइल टावर का है। सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह है कि लीती क्षेत्र में संचार सेवाएं काम नहीं करती है। यह टावर भी लंबे समय से काम नहीं कर रहा है। जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता। इसके अलावा चार अन्य कार्यालय और टावरों ने एक लाख से अधिक का बिल चुकाना है। बाकी 27 बकायेदारों ने भी दस हजार से एक लाख केबीच का बिल नहीं भरा है। जिसके चलते इनका कनेक्शन काटने के आदेश जारी हुए हैं।
ये कनेक्शन कटेंगे: ऊर्जा निगम से जारी सूची में कठायतबाड़ा, काफलीगैर, दाणोंछीना, दोफाड़, लीती, कर्मी, जौलकांडे, हरसीला, शामा, घिंघारतोला, सानिउडियार, पालड़ीछीना, चैरासी, वयूला, बिलौना, कपकोट, कमेड़ीदेवी, घिंघारतोला, सानिउडियार, कांडा, कटारमल, खडेरिया, उडख़ुली, मन्यूड़ा, लोहारचौंरा, सूपी, चौड़ास्थल, हवनतोली, जेठाई, बुड़घुना, टानीखेत में बने मोबाइल टावर, टेलीफोन एक्सचेंज और कार्यालयों के कनेक्शन काटे जाएंगे।
लंबे समय से बिल भुगतान नहीं करने वाले बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया है। विभाग बिल भुगतान नहीं करने वालों को चिह्नित कर चुका है। जल्द ही बड़े निजी बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। – भाष्करानंद पांडे, ईई, ऊर्जा निगम।