कपकोट में कैंटर दुर्घटनाग्रस्त
बागेश्वर । तहसील कपकोट से प्राप्त सूचना के अनुसार एक गैस सिलेंडर से भरा कैंटर UK 04 CB 3121 अनियंत्रित होने के कारण मुनार बैंड के निकट 10 मी0 नीचे गिर गया, वाहन मे सवार श्री गोपाल राम व श्री दीवान राम को हल्की चोट लगी हैं।जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट मैं भर्ती किया गत है।