December 22, 2024

पुलिस ने नष्ट की भांग की फसल

( आखरी आँख समाचार बागेश्वर ) बागेश्वर । जिले के पुलिस कप्तान मुकेश कुमार के आदेश पर वे प्रभारी निरिक्षक के निर्देशन में कोतवाली क्षेत्रन्तार्गत ग्राम चौगाँवछीना में लगभग तीन-चार नाली भाँग की खडी फसल को आज पुलिस ने नष्ट किया । इसके बाद पुलिस द्वारा गाँव के व्यक्तियों और बच्चो को भविष्य में भाँग कि खेती ना करने व भाँग के नशे से होने वाले दुष्परिणाम व उससे बचने रहने के बारे में बताया गया। पुलिस टीम में HCP सुभाष पंत का0 हेमन्त सिंह अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।