December 22, 2024

खनन क्षेत्र में लगें सी सी कैमरे

बागेश्वर । अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आज जनपद के अन्तर्गत खनन पट्टों के संचालन व अवैध खनन के रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, वन विभाग, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुर्इ। उन्होंने जनपद में अवैध खनन परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम हेतु खनन नियमावलियों के आधार पर नियमों पर चर्चा की गयी तथा अवैध खनन से सम्बन्धित गठित टास्क फोर्स टीम, राजस्व, वन, पुलिस एवं खनन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध खनन पर कठोर एवं नियमों के अन्तर्गत स्पष्ट कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये। साथ ही जनपद के अन्तर्गत अवैध खनन, ओवर लोडिंग एवं अवैध भण्डारण स्थान के कार्यवाही के दौरान आवश्यक जानकारियॉ तथा फोटोग्राफ एवं समस्त दस्तावेज पूर्ण कर प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत खडिया खनन एवं अन्य अवैध खनन पर पैनी निगाह रखें।
अपर जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्थाओं को उनके द्वारा पूर्व में योजनाओं हेतु स्वीकृत/अनुमोदित बजट में योजना में प्रयुक्त कच्चे माल के सापेक्ष जमा करायी जाने योग्य देय रॉयलटी के अतिरिक्त वर्तमान में प्राविधानित क्षतिपूर्ति कर तथा देय रॉयलटी के अतिरिक्त जिला खनिज फाउण्डेशन न्याय के खाते में जमा कराये जाने योग्य अंशदान को जमा करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य योजनाओं हेतु कच्चे माल/खनिज की आपूर्ति हेतु आंकलन लोकल क्वेरी जिला कार्यालय से सत्यापित के उपरान्त ही अंकित करने के निर्देश दिये। और उन्होंने कहा कि अवैध खनन की निगरानी के लिए सभी खनन क्षेत्रों में सीसी टीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये। और जनपद के अन्तर्गत खनन कार्यों में लगे हुए पंजीकृत वाहनों की पहचान एवं सुरक्षा के लिए उच्च सुरक्षा संख्या प्लेट लगाने तथा वाहनों के पिछले भागों में उच्च शक्ति प्रकाश परावर्तक लगाने के निर्देश दिये।
उन्होंने राजस्व, वन, पुलिस एवं खान अधिकारियों को समय-समय पर वाहनों के औचक चैकिंग करने तथा जनपद के अन्तर्गत नदियों में हो रहे अवैध चुगान को रोकने के लिए पलिस विभाग द्वारा सर्तकता/निगरानी बढार्इ जाय तथा निरंतर चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड़ सुन्दर सिंह तोमर, कपकोट रवीन्द्र सिंह, कोतवाल टी0आर0वर्मा, खान अधिकारी रवि नेगी, तहसीलदार बागेश्वर दया चन्द्र टम्टा, काण्डा मैनपाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी आर0के0सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया सहित राजस्व निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक मौजूद थे।