January 30, 2026

ज्योतिष महाकुंभ में ज्योतिषियों ने किया जनता मिलन 

 

पिथौरागढ़। जिला मुयालय में आयोजित दो दिवसीय सोर घाटी योतिष महाकुंभ में योतिषियों ने जनता मिलन किया। उन्होंने लोगों की कुंडली, हस्तरेखा देखकर उसका समाधान बताया। रविवार को नगरपालिका सभागार में योतिष समेलन विभिन्न प्रदेश के योतिष जनता से रूबरू हुए। महिलाएं, परिजन योतिषियों से मिलने के लिए उत्साहित नजर आए। पहली बार एक साथ बड़े योतिषियों के सामने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। इसमें जिला मुयालय समेत डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, गणाई, मुनस्यारी, धारचूला, कनालीछीना क्षेत्र के लोग अपने बचों को लेकर साथ पहुंचे। कोई योतिषों के समुख बैठकर हस्तरेखा, कुंडल, जन्मतिथि के अनुसार अपनी गृह नक्षत्र की जानकारी ले रहा था। कई लोग करियर, नौकरी, शादी, विवाह, रोग संबंधी समस्याओं को लेकर योतिषों से निदान करते नजर आए। आयोजक पंकज कलखुडिय़ा ने बताया कि जनता मिलन कार्यक्रम में योतिषियों ने निशुल्क ही लोगों की कुंडल, हस्तरेखा देखी। इस तरह का आयोजन भविष्य में भव्य किया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन के लिए लोगों का आभार जताया।

You may have missed