अल्मोड़ा पुलिस ने चोरी के लेपटाॅप, दो मोबाईल एवं 11792 रूपये के साथ किया युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा । कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने एक युवक को चोरी के एक लेपटाॅप, दो मोबाईल एवं 11792 रूपये के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की है। इस सम्बन्ध में श्री अरूण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि दिनाॅक- 01.03.2020 को महेन्द्र सिंह अधिकारी पुत्र श्री पान सिंह अधिकारी निवासी- थपलिया अल्मोड़ा द्वारा 112 नम्बर पर अपने घर से एक लेपटाॅप, एक मोबाईल एवं 13000 रूपये नगद चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा पर चोरी होने के सम्बन्ध ने सूचना दर्ज कराई गयी । सूचना प्राप्त होते ही उ0नि0 सन्तोष देवरानी, का0 शिशिर साह, का0 विजय गोस्वामी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी गये माल एवं अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थान, होटल, ढाबे, बस एवं टैक्सी स्टैण्ड, माॅल, बाजार आदि स्थानों पर सघन चैंकिंग व खोज-बीज प्रारम्भ करने के उपरान्त दिनाॅक- 02.03.2020 को रोहित उर्फ त्रिभुवन सिंह जीना पुत्र हरगोविन्द सिंह जीना निवासी- 105, भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी को चोरी के 02 मोबाइल, 01 लेपटाॅप एवं 11792 रूपया व परिचय पत्र के साथ होटल शैलेस से गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0-12/2020 धारा-380,411 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मैं अल्मोड़ा घूमने आया था। महेन्द्र सिंह अधिकारी के घर में कोई न होने के कारण ताला लगा था। मेरे द्वारा बल पूर्वक दरवाजा तोड़कर घर में रखे लैपटाॅप, मोबाइल व नगदी ले कर होटल में रूक गया। मेरे द्वारा पूर्व में भी मोबाईल चोरियाॅ की गयी थी किन्तु पकड़े जाने पर मैने सामान लौटा दिया था, तब मेरे विरूद्व कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी।