जनता मिलन में 30 शिकायतों के निस्तारण के डीएम ने दिए निर्देश
बागेश्वर । आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। आज अयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये 30 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें सड़क, पेयजल, विद्युत, आवास, मुआवजा एवं शिक्षा आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज करायी गयी। जिलाधिकारी ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करते हुए शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पल्सों एवं अन्य ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत पल्सों तोक अनगडी के समीप एक बरसाती नाला बहता हैं यहां से गुजरने वाला आम रास्ता कर्इ गांवों को जोड़ने के साथ ही स्कूली बच्चें भी इसी मार्ग से होकर विद्यालय जाते हैं इसी कठिनार्इयों को देखते हुए यहां पर एक पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली थी, मगर कुछ व्यक्तियों के द्वारा इसको विरोध किया जा रहा हैं इसके लिए उन्होंने पुलिया निर्माण का कार्य आपत्तिकर्ता के खेत से हटाकर दूसरी जगह से कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को स्वयं मौके पर जाकर स्थानीय लोंगो से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। संजय शाह जगाती पूर्व सदस्य नगर पालिका एवं जिला नागरिक समिति बागेश्वर ने अपने शिकायती में कहा कि बागनाथ वार्ड बागेश्वर में पिण्डारी रोड़ में मदन पान भण्डार से राजा शूज स्टोर तक सी0सी0मार्ग्ा को ठीक करने व टार्इल्स लागने के साथ ही सरयू नदी पर काफी पहले स्वीकृति मोटर पुल का निर्माण करायें जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अधि नगर पालिका एवं अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर को आवश्यका कार्यवाही करने के निर्देश दियें। सुरेन्द्र राम सहित अन्य पंप आपरेटरों ने शिकायत कर कहा कि समस्त पंप आपरेटर विगत 18- 20 वर्ष से लघुडाल में कार्य कर रहें हैं मगर विगत 14 महीने से आपरेटरों के वेतन का भुगतान नही हुआ हैं, जिसके लिए उन्होंने वेतन दिलायें जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता लघुडाल को तत्काल वेतन देने के निर्देश दियें। ग्राम प्रधान तोली ने ग्राम सभा तोली में पी0एम0जी0एस0वार्इ0 द्वारा बनायी जा रही सड़क की गुणवत्ता ठीक न होने व हुए नुकसान का मुआवजा दिलायें जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कपकोट एवं अधि0अभि0 पी0एम0जी0एस0वार्इ0 को स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करने के साथ ही मुआवजा दिलायें जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। दीवान सिंह निवासी अमसरकोट ने बागेश्वर गिरेछीना मोटर मार्ग किमी 04 में डामरीकरण एवं पक्की नाली बनायें जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता पी0एम0जी0एस0.वार्इ0 बागेश्वर को तत्काल मौके पर जाकर सड़क में डामरीकरण करने एवं पक्की नाली बनाने के लिए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दियें। राजेन्द्र सिंह दानू निवासी जगथाना ने विगत वर्ष बाड़ से बहे पुलिया का निर्माण व गांव के मुख्य मार्गो में सी0सी0मार्ग्ा का निर्माण कराये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को स्वंय स्थलीय निरीक्षण करते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।ग्राम प्रधान जोशी पालडी एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने शिकायत कर कहा कि अल्मोडा मैग्नेसाइट क्रेशर प्लांट विगत कर्इ महीनों से बंद है,ं जिससे उत्पाद की निकासी नही हो रही हैं जिसके लिए उन्होंने उत्पाद माल निकासी की प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने खनन विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। चंचल सिंह निवासी बैडामझेडा ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि पी0एम0जी0एस0वार्इ0 द्वारा बनायी जा रही सड़क के निर्माण से उनके आवासीय भवन को खतरा बना हुआ हैं, जिसके लिए उन्होंने सुरक्षा दीवार लगाये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 पी0एम0जी0एस0वार्इ0 को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दियें, जिस पर सहायक अभिंयता पी0एम0जी0एस0वार्इ0 ने कहा कि 5 मार्च, 2020 से सुरक्षा दीवार लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। ग्राम प्रधान डोबा ने अपने शिकायती पत्र में अवगत कराया कि ग्राम पंचायत डोबा में पेयजल निगम द्वारा बनायी जा रही पेयजल लार्इन में स्टैड़ पोस्ट नही बनायें जाने व एलटी लार्इन की तारें टूटी होने तथा प्राथमिक विद्यालय गणिया में कार्यरत अध्यापिका द्वारा अन्यत्र विद्यालय में पढायें जाने की शिकातय की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 पेयजल निगम, विद्युत व शिक्षा विभाग को संबंधित शिकायतों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकारियों से कहा कि जनता दरवार में आने वाले शिकायतों पर गंभीरता से कार्य करते हुए उनका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस जनता मिलन कार्यक्रम में इस उम्मीद एवं आशा से आता हैं कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द होगा, इसलिए यह जरूरी हैं कि सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। जिन शिकायतों पर स्थलीय निरीक्षण एवं जांच की जानी हैं ऐसे प्रकरणों पर तत्काल मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जन सुनवार्इ में प्रभागीय वनाधिकारी मंयक शेखर झॉ, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0वी0के0सैक्सेना, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानंद पांडे, लोनिवि कपकोट संजय पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।