युवाओं ने समझीं स्कीइंग की बारीकियां

पिथौरागढ़। पर्यटन विभाग की ओर से जिला योजना के तहत खलिया में स्कीइंग प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें युवाओं ने स्कीइंग की बारीकियां समझीं। प्रशिक्षण दे रही मोनाल संस्था के सचिव व मुय प्रशिक्षक सुरेंद्र पवार ने कहा कि साहसिक पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए खलिया उपयुक्त स्थान है। सरकार खलिया को विकसित कर साहसिक खेलों को बढ़ावा देकर क्षेत्र के पर्यटन को पंख लगा सकती है। युवाओं को स्की बैलेंस, डाउन हिल पर स्की करने के साथ ही स्की ब्रेक लगाना बताया गया। युवाओं ने डाउन हिल में बैलेंस, मोडऩा और स्पीड कम करने का अयास किया। कहा स्कीइंग रोमांच से भरा खेल है। जिसमें जोश बेहद जरूरी है। प्रशिक्षण में मनोज कुमार, राहुल भट्ट, सुशील भोज ने सहयोग किया।