विद्युत विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश

अल्मोड़ा। गोविंद रावत । जिले के विकास खंड सल्ट मे पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र के मानिला सब पावर स्टेशन से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया । सोमवार सुबह ही दर्जन भर ग्रामीणों ने मानिला सब पावर स्टेशन पर एकत्र होकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से विद्युत विभाग ने क्षेत्र में ब्लैक आउट घोषित किया हुआ है। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के चलते उनके नौनिहालों का भविष्य अंधकार में जा रहा है l परीक्षार्थियों को लैम्प की रौशनी में अध्ययन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। विगत तीन दिनों से सल्ट के अधिकांश क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो रहा है। आलम यह है कि छात्रों को लैम्प जलाने की लिए भी मिट्टी तेल उपलब्ध नही हो रहा है। विभाग की संवेदनहीनता के चलते ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
ब्लैक आउट से पिपना, कालीगाड, दाड़मी, कफल्टा,पैंसिया, गुलार, झिमार आदि क्षेत्रों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग चार घंटे तक धरना देने के बाद दोपहर तीन बजे विभाग के एसडीओ राजेंद्र विष्ट और ठेकेदार जमील अहमद ने मानिला पहुँचकर ग्रामीणों से बात की। इस दौरान लचर विद्युत व्यवस्था पर विभाग और ग्रामीणों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। बाद में ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह के अंदर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिखित आस्वासन के बाद ही ग्रामीण माने। ठेकेदार ने मौसम ठीक होने पर जंगल के बीच से गुजर रही लाइन पर आने काले पेडों की लाफिंग करने का आस्वासन दिया। इस दौरान प्रदर्शन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमोहन बंगारी,प्रधान साहिल रावत,पान सिंह नेगी,परम कांडपाल,आनंद भट्ट,जितेन्द्र घुघत्याल,किशोर कुमार,जगदीश हराड़ी,हिमांशु रावत,विक्रम, अरविंद,आनंद सिंह,मुकेश, जसवंत सिंह आदि उपस्थित थे।