फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में नकल कराने में आठ गिरतार, जानें कैसे कराई जा रही थी नकल

रुडकी। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का पेपर रुड़की के एक परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था। कक्ष निरीक्षक ने मोबाइल से फोटो लेकर अपने साथी को दिया था। पुलिस मामले में आठ आरोपियों को गिरतार किया है। मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। सिविल लाइंस कोतवाली में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 16 फरवरी को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा हुई थी। मामले में ओजस्व करियर सेंटर गुरुकुल नारसन के संचालक मुकेश सैनी और टोडा कल्याणपुर निवासी शाहनवाज को गिरतार किया गया था। जांच में सामने आया कि बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की के परीक्षा केंद्र पर रचित पुंडीर पुत्र कुलवीर सिंह पुंडीर निवासी खंजरपुर रुड़की कक्ष निरीक्षक के तौर पर तैनात था। उसने अपने फोन से दोनों पालियों के पेपर की फोटो खींची और केंद्र के पास ही मौजूद राहुल पुत्र मित्रपाल निवासी डी कॉलोनी आईआईटी रुड़की को दिए। राहुल से व्हाट्सएप से गिरोह के मास्टर माइंड मुकेश सैनी को पेपर उपलब्ध कराया। पेपर मिलने के बाद मुकेश सैनी ने जिन परीक्षार्थियों से नकल को लेकर डीलिंग हुई थी उन्हें नकल करवाई। केंद्र पर संदीप पुंडीर पुत्र कृष्णपाल पुंडीर निवासी खंजरपुर रुड़की और दिशांत धीमान पुत्र रवींद्र कुमार धीमान निवासी आरा मशीन के पास खंजरपुर रुड़की परीक्षा दे रहे थे, उन्हें नकल करवाई गई। चारों को गिरतार कर लिया गया। मामले में फर्जी आईडी पर सिम उपलब्ध कराने वाले अवनीश अहमद पुत्र अहसान निवासी खंजरपुर रुड़की, जियाऊल रहमन पुत्र मोहमद कामिल निवासी टांडा भनेड़ा मंगलौर, शाहिल पुत्र निर्दोष निवासी सुनहरा सुनहरा रोड गंगनहर और रजत गोयल पुत्र राजीव गोयल निवासी चावमंडी गंगनहर रुड़ी को भी गिरतार किया गया है। इनके खिलाफ कोतवाली सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एसपी देहात एसके सिंह का कहना है कि मामला नकल का है। पेपर पहले आउट नहीं हुआ था। पुलिस टीम में एसपी देहात एसके सिंह, इंस्पेक्टर मंगलौर प्रदीप चौहान, एसएसआई लक्सर अभिनव शर्मा, एसएसआई मंगलौर देवेंद्र सिंह रावत, एसआई मनोज नौटियाल, अशोक कुमार, प्रभाकर, दीपक नेगी, सीआईयू प्रभारी रविंद्र कुमार, देवेंद्र भारती, सुरेश रमोला, अशोक, महिपाल, जाकिर हुसैन, नितिन और रविंद्र खत्री शामिल रहे।