शान्ति भंग करने पर भतरौजखान पुलिस ने एक किया गिरफ्तार , शराब पीकर हंगामा करने पर 8 पर की कार्यवाही

अल्मोड़ा । 2 फरवरी को उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त, का0 जगदीश कन्याल एचपीयू द्वारा गोविन्द सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी- बेल्टी, पो0-सिनार, भिकियासैण को शान्ति भंग करने पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि भिकियासैण बाजार में पनपोला पुल के पास गाली-गलौच एवं हंगामा कर रहा था काफी समझाने पर नहीं माना। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा गोविन्द सिंह को 151 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समझ पेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा करने/न्यूसैन्स पैदा करने पर कोतवाली अल्मोड़ा, चौखुटिया, लमगड़ा द्वारा- 02-02, तथा सोमेश्वर, सल्ट पुलिस द्वारा-01-01 कुल- 08 व्यक्तियों के विरूद्व धारा- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 2750 रूपये का संयोजन प्राप्त किया गया।