जनपद में स्थापित हो रहा स्वचालित मौसम स्टेशन मिल सकेगी सटीक जानकारी
बागेश्वर । जनपद अंतर्गत हैड्रोमटोलोजिकल उपकरण स्थापित किये जाने हेतु उत्तराखंड डिजास्टर रिकवरी प्रोजेक्ट व राष्ट्रीय मौसम विभाग के मध्य अनुबंध होने पश्चात फर्म Astra microwave products Ltd, के दुवारा हैड्रोमटोलोजिकल उपकरण स्वचलित मौसम स्टेशन , स्वचलित वर्षा मापी यन्त्र,स्वचलित बर्फ मापी यन्त्र आदि उपकरणों मैं से स्वचलित मौसम स्टेशन जी0आई0सी0 सोंग, कांडा तहसील के निकट , जी0आई0सी0 कौसानी, रा0उ0नि0 दर्शानी, ग्राम खडलेख, मजियाखेत बागेश्वर,स्वचलित वर्षा मापी डंगोली तहसील गरुड़, ग्राम लीती भेड़ प्रजनन केंद्र, व एकल स्टेफ़सन स्क्रीन बागेश्वर मजियाखेत बागेश्वर,व स्वचलित बर्फ मापी यन्त्र जी0आई0सी0 कौसानी मैं स्थापित किये जाने का कार्य किया जा रहा है,उक्त यंत्रो मैं सेंसर लगा हुआ है।उक्त यंत्रो के स्थापित होने से बारिश के सटीक अनुमान के साथ साथ तापमान की जानकारी ,हवा की गति ,दिशा,आद्रता, बर्फ व अन्य मौसम सम्बन्धी मापदण्डो की जानकारी प्रदान करने मे सहायक सिद्ध होगी तथा सही आकडों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।