December 22, 2024

फिर झपटा एक मासूम पर गुलदार

बागेश्वर – नुमाईशखेत रामलीला भवन के पिछे बेनी माधव वार्ड में तेन्दुये ने एक बच्चे पर हमला कर दिया ।बच्चे का नाम दक्ष दफोटी उम्र 05- साल पुत्र पप्पू दफोटी है।
बच्चा जब अपने घर के आंगन मे खडा था। तभी तेन्दुऐ ने उस पर झपटा मार दिया ।
बच्चे द्वारा शोर मचाने मां ने जो ठीक बच्चे के बगल मे खडी थी उसके द्वारा बच्चे को घर के अन्दर खीच लिया। बच्चे के पीठ ओर हाथ मे तेन्दुऐ ने नाखुन से घायल कर दिया। बच्चे को परिजन जिला अस्पताल ले गये। जहाँ पर फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है।
बागेश्वर जनपद में लगातार बढ़ रहै गुलदार के हमलों से यहाँ के निवासी अब दहशत के साये में जीने को मजबूर हो गए है।
अस्पताल में वन विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति भी दर्ज की जो कि आजतक गुलदार के हमलों से ग्रामीणों की जान माल की सुरक्षा करने में नाकाम ही सिद्ध हो सका है।