April 20, 2024

प्रशासन ने की दवाइयों की दुकानों में छापेमारी

बागेश्वर नगर की दवा दुकानों पर प्रशासन का डंडा चला। ड्रग इंस्पेक्टर और एसडीएम ने संयुक्त अभियान चलाकर केमिस्टों की दुकानों की चेकिंग की। उन्होंने दवा विक्रेताओं के लाइसेंस चेक किए। विक्रेताओं को दुकान में एक्सपायरी, बैन हो चुकी और नशे से संबंधित दवाइयां नहीं रखने के सख्त निर्देश दिए। प्रशासन की औचक कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी भी दुकान में प्रशासन को कोई प्रतिबंधित दवा नहीं मिली।
वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की शिकार होती जा रही है। जिसमें कई नशीली दवाइयां भी हैं। लगातार नशे के लिए दवाइयों के प्रयोग की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने केमिस्ट की दुकानों में छापेमारी की। एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा विक्रेताओं से अपनी दुकानों में प्रतिबंधित और नशीली दवाइयां नहीं बेचने को कहा। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी भी दुकान से किसी तरह की प्रतिबंधित दवा नहीं बरामद हुई। दुकानदारों को एक्सपायरी दवा को नहीं रखने की भी सख्त हिदायत दी गई ।