सेना में सेवा का सुनहरा मौका बागेश्वर के युवाओं की भर्ती 24 नवम्बर को
बागेश्वर । प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय बागेश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये अवगत कराया है कि भर्ती दफ्तर अल्मोड़ा के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व उधम ंिसह नगर के युवाओं के लिए 24 नवम्बर, 2018 से 30 नवम्बर, 2018 तक सैनिक जी0डी0, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/सैनिक स्टोर कीपर टेक्निकल, सैनिक ट्रेडसमैन और सैनिक नर्सिंग सहायक व नर्सिंग सहायक वैटेरनिटि की भर्ती मिलिट्री स्टेशन हल्द्वानी में अयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती पूर्णतया ऑनलाइन होगी। इस भर्ती में आने वाले उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। जो पंजीकरण नहीं करवायेगा उसको भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा। ऑनलाइन पंजीकरण 24 सितम्बर, 2018 से शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद बागेश्वर के अभ्यर्थियों की भर्ती 24 नवम्बर 2018 शनिवार, अल्मोड़ा के अभ्यर्थियों की 25 व 26 नवम्बर 2018 रविवार व सोमवार, उधमसिंह नगर के अभ्यर्थियों की 27 व 28 नवम्बर 2018 मंगलवार व बुधवार को एवं नैनीताल जनपद के अभ्यर्थियों की भर्ती 29 व 30 नवम्बर 2018 गुरूवार व शुक्रवार को मिलिट्री स्टेशन हल्द्वानी में आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सैनिक जी0डी0 के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास कुल अंक 45 प्रतिशत हो और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हो तथा आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष हो। सैनिक तकनीकी के लिए 12वीं पास पी.सी.एम.इ. में 40 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में और औसतन 50 प्रतिशत हो तथा आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष हो। सैनिक नर्सिंग सहायक के लिए 12वीं पास पी.सी.बी. में 40 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में औसतन 50 प्रतिशत हो तथा आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष हो। सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. के लिए 12 वीं पास गणित व अंग्रेजी के साथ 50 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में और औसतन 60 प्रतिशत से पास होना चाहिए तथा आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए। सैनिक ट्रेडसमैन 10वीं व 08वीं. के लिए 10वीं व 08वीं में सामान्य रूप से पास तथा आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष हो। सेना में नया ट्रेड सैनिक फार्मा के लिए योग्यता 12वीं पास और क्वालिफार्इ इन डी फार्मा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक औसतन और राज्य फार्मेसी काउंसलिंग/फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इण्डिया में रजिस्टर्ड हो। अभियुक्त जो कि बी.फार्मा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से क्वालिफार्इड हो और राज्य फार्मेसी काउंसलिंग/फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इण्डिया में रजिस्टर्ड हो वह भी आवेदन के योग्य है तथा आयु 19 से 25 वर्ष हो। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के कुमॉऊ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए ऊंचार्इ 163 सेमी. होनी चाहिए। यह नियम 01 अक्टूबर 2017 से लागू है। तथा अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में पहचान पत्र, आधार कार्ड के साथ आना अनिवार्य होगा।