उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेन्ज प्रतियोगिता 8 अप्रेल से, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
बागेश्वर । पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड तथा साइकिल फेडरेशन अॉफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश में पंचम द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेन्ज प्रतियोगिता के लिए की जानी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलेक्टे्रट कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की। बैठक के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन पर्यटन विभाग तथा साइकिल फेडरेशन अॉफ इंडिया द्वारा पंचम द अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैलेन्ज प्रतियोगिता दिनांक 08 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जा रही हैं, जिसमें राष्ट्रीय प्रतिभागियों के अलावा इण्डोनेशिया, र्इरान, मलेशिया, नेपाल, मालद्वीप और वियतनाम तथा थार्इलैण्ड व कोलंबिया के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसके सफल संचालन हेतु कर्इ व्यवस्थायें की जानी हैं। उन्होने अवगत कराया हैं कि प्रतियोगिता के लिए 08 अप्रैल, 2020 को नैनीताल में रिपोटिंग व पंजीकरण की कार्यवाही के साथ ही 9 अप्रैल, 2020 को नैनीताल में शुभारंभ होकर 10 अप्रैल अल्मोंड़ा, 11 कौसानी, 12 रूद्रप्रयाग, 13 नर्इ टिहरी पहुंचेगी। तथा 14 अप्रैल को नर्इ टिहरी में ठहरने के पश्चात 15 अप्रैल को चिन्यालीसौड़ उत्तकाशी, 16 को मंसूरी होते हुए 17 अप्रैल, 2020 को देहरादून में इस प्रतियोगिता का समापन होगा। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि साहसिक पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग एवं साइकिल फेडरेशन अॉफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिस विभाग द्वारा जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थायें की जानी हैं वह ससमय रहते सारी व्यस्थायें पूर्ण कर लें, जिससे की हम इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न करा सकें। इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था व रूट मैप, लोनिवि को सडक व्यवस्था, विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने, जल संस्थान शुद्ध पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा विभाग को एंबुलेंस व डॉक्टरों की टीम के साथ पर्याप्त दवाओं की उपलब्धा बनाये रखने, युवा कल्याण विभाग को स्वंय सेवी उपलब्ध कराने, आपदा प्रबंधन को वाहन व एसडीआरएफ की टीम तैनात रखने, अधि0 अधि0 नगर पालिका को साफ-सफार्इ दूरस्थ रखने व सूचना विभाग को सांस्कृतिक टीम उपलब्ध कराने तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहें प्रतिभागियों के लिए भोजन व आवास व्यवस्था आदि के लिए पर्यटन अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी एवं दायित्व दिये गये हैं उन जिम्मेदारियों को वह समय रहते पूर्ण करना सुनश्ििचत कर लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, अधि0अभि0 लोनिवि के0के0तिलारा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0वी0के0सैक्सेना, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।