अल्मोडा में प्रघिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
अल्मोड़ा । गोबिन्द रावत । जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर अल्मोडा़ कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय एवम् नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ कर्नल सतीश चन्द्र जोशी पार्क में धरना देकर सरकार से मांग की कि मौजूदा बजट सत्र में ही जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने का फैसला प्रदेश सरकार ले। घरने की अध्यक्षता जिलाघ्यश्र पीताम्बर पांडे, एवं संचालन प्रदेश घ्वज प्रभारी संजय दुर्गापाल ने किया। इस अवसर पर पीताम्बर पाण्डे ने कहा कि नवम्बर 2017 में बिना पर्वतीय क्षेत्र की जनता को विश्वास में लिए प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान से इस जनविरोधी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को जबरन पूरे पर्वतीय क्षेत्रों में लागू कर दिया जो उत्तराखंड के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण लागू होने से जनता बेहद परेशान है । तथा उसे अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रोतैला ने कहा कि एक और सरकार पलायन पर अंकुश लगाने की बात कर रही है । और वहीं इसके विपरीत प्राधिकरण लागू कर पलायन को खुद बढ़ावा दे रही है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी इस जनविरोधी प्राधिकरण के कारण काफी परेशान है ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जनता अधिकांशतः गरीब है.। खेती -बाड़ी,पशुपालन करके वह अपने परिवार का गुजर बसर करती है । तथा एक एक पैसा जोड़कर अपने लिए एक छोटे से भवन का निर्माण करना चाहती है । तो उसमें प्राधिकरण के नियम आड़े आ जाते हैं।उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के नाम पर जनता को नोटिस पर नोटिस देकर एक भय का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है । जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के शुल्क के नाम पर जनता से जो भारी भरकम फीस वसूली जा रही है । उससे भी जनता काफी परेशान है।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार, स्थानीय विधायक, स्थानीय सांसद से जनहित में इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की है।।वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार ने इस जनविरोधी प्राधिकरण को अविलम्ब समाप्त नहीं किया । इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रोतैला,पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी,कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,कांग्रेस जिला सचिव दीपांशु पान्डेय,पारितोष जोशी,अरविन्द रोतैला, राजेन्द्र बोरा,गोपाल चौहान,एडवोकेट महेश चन्द्र, प्रताप सत्याल, वैभव पान्डेय,हर्ष कनवाल, मंजुल मित्तल, हेम तिवारी,अशोक ग्वासीकोटी,अम्बीराम सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।