December 23, 2024

अल्मोड़ा की बेटी आंचल सती बनी भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर

अल्मोड़ा । आँचल  सती ने हाईस्कूल व इन्टर की परिक्षा सैंट्रल स्कूल अल्मोड़ा से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा बी एस सी व एम एस सी की परिक्षा भी एस एस जे परिसर अल्मोड़ा से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। उसके बाद नैट की परिक्षा में आंचल सती ने आंल इंडिया में 28वीं रैंकिंग प्राप्त की जिससे आंचल सती को आइ आइ टी इन्दौर से पी एच डी करने का मौका मिला वह पिछले 2 साल 6 माह से आई आई टी इन्दौर से पी एच डी कर रही है। उसके अभी तक 11 पेपर प्रकाशित हो चुके है। आंचल सती के पिता केवल सती अल्मोड़ा में एडवोकेट हैं तथा उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे हैं। उनकी मांता पुष्पा सती सामाजिक कार्यकर्ता हैं तथा महिला कल्याण संस्था की सचिव भी है। उस के गुरु जनों ने उसे बधाई प्रेषित की है। आंचल सती ने अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है।