प्रमोशन में आरक्षण, कोरोना वायरस की तरह हैः- घिल्डियाल
रामनगर । गोविन्द रावत । प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त करने के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड जनरल-ओ.बी.सी. इम्लाईज एसोसिएशन के तत्वाधान में हड़ताल के तीसरे दिन विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। हड़ताली कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उत्तर भारत पटवारी/कानूनगो संघ के महासचिव तारा चन्द्र घिल्डियाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रमोशन में आरक्षण कोरोना वायरस की तरह है, उत्तराखण्ड सरकार को चाहिए कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 07.02.2020 के सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव शासनादेश जारी किया जाये अन्यथा कर्मचारियों का यह आन्दोलन पूरे प्रदेश में बहुत उग्र और व्यापक रूप ले लेगा। उत्तराखण्ड सरकार प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त करने के बजाय समाज में वर्ग संघर्ष को बढ़ावा दे रही है जिस कारण सामाजिक सौहार्द व एकता खण्डित हो सकती है। घिल्डियाल ने यह भी बताया कि आज से हड़ताल में भाग न लेने वाले जनरल-ओबीसी कर्मचारियों का उनके कार्यालय में फूलों की माला से स्वागत कर गांधीगिरी से विरोध किया जायेगा।
संघ के सचिव ग्रेट वालिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब तक उत्तराखण्ड सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करती है तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। अजेन्द्र जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त न कर उत्तराखण्ड सरकार संविधान के मूलभूत अवधारणा का विचलन कर रही है। उत्तराखण्ड क्रान्ति दल (डेमोक्रेटिक) के संरक्षक पी0सी0 जोशी के द्वारा हड़ताल को अपनी पार्टी का समर्थन देते हुए बताया कि उनकी पार्टी की घोषणा पत्र में शामिल है कि उत्तराखण्ड में प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त किया जायेगा, जोशी ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण जिस मंशा से हुआ था, उत्तराखण्ड की सरकारें आज उन मूल उद्देश्यों से भटक चुकी है। नव प्रभात सोसायटी, रामनगर के अध्यक्ष तेजेश्वर घुघतियाल व सुबोध चमोली के द्वारा भी आन्दोलन को समर्थन दिया गया। स्वर साधना संगीत विद्यालय के संरक्षक हीरा बल्लभ पाठक ने भी प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त करने की मांग सरकार से की तथा हड़ताल को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन पुरी के द्वारा जबकि संचालन मनमोहन सिंह बिष्ट के द्वारा किया गया, हड़ताली कर्मचारियों को किशन सिंह बिष्ट, हरीश चन्द्र भदौला, पंकज मैन्दोलिया, मीरा बोरा, सावित्री भट्ट, गीता डौर्बी, माधवी मठपाल, पवन कुमार, सोमपाल सिंह, एसपी धस्माना, अर्जुन सिंह पलवाल, धर्मेन्द्र सिंह डोलिया, विरेन्द्र पाण्डेय, मयंक मित्तल, रविन्द्र चौरसिया, विपिन चन्द्र दानी, देश दीपक तिवारी, वन्दना क्वीरा, संगीता चौहान, बीना रौतेला, गोपाल सिंह बिष्ट, निर्मल भट्ट, तालिब हुसैन, मंगत राम, दिलबर सिंह, श्याम सिंह, नन्दकिशोर खुल्बे, मीरा कठायत, मौ0 सिराजद्दीन, अवदेश यादव, दिनेश गुररानी, रीता पाठक, हेम चन्द्र पडलिया, पंकज भट्ट, आशीष कुमार शर्मा, मौ0 जफर, बहादुर सिंह गैड़ा, राम सिंह बोरा आदि द्वारा सम्बोधित किया तथा उपस्थित रहे।