September 20, 2024

रानीखेत पुलिस ने अपह्ता को किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा । कोतवाली रानीखेत में दिनाॅक- 30.12.2019 को वादी निवासी- रानीखेत द्वारा अपनी पुत्री 20 वर्ष को *ललित चन्द्र* पुत्र देव राम निवासी- मनबजूना, पो0 द्वारसों रानीखेत द्वारा *बहला-फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में* मु0अ0सं0. 22/2019 धारा. 366 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 बसन्ती आर्या कोतवाली रानीखेत द्वारा की जा रही थी। श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए *अपह्ता की तलाश एवं अभियुक्त की बरामदगी के निर्देश* पर विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान दोनों के मिलने वाले सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश किये जाने एवं सर्विलास की मदद से *दिनाॅक- 12.03.2020 को अभियुक्त ललित चन्द्र उपरोक्त को जनपद गुरूग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार* कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *विवेचक उ0नि0 श्रीमती बसन्ती आर्या ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ पर अपने जुर्म का इकबाल किया है* तथा अपह्ता को बरामद कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने तीन व्यक्तियों के विरूद्व शान्ति भंग करने पर की कार्यवाही

दिनाॅक- 12.03.2020 को 1- चन्दन सिंह पुत्र जैत सिंह, 2- राजेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह , 3- दिनेश सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासीगण देवली लोधिया, अल्मोड़ा को *शान्ति भंग करने पर* कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस उ0नि0वि0 मनोहर सिंह, का0 लक्ष्मण, का0 खुशाल द्वारा धारा- 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत *गिरफ्तार कर* वैधानिक कार्यवाही की गयी है। इस सम्बन्ध में उ0नि0वि0 मनोहर सिंह ने बताया कि लोधिया में हर्षित मिष्ठान भण्डार के पास उक्त तीनों *गाली-गलौच एवं हंगामा कर रहे थे काफी समझाने पर नहीं माने।* शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तीनों व्यक्तियों को 151 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समझ पेश किया जा रहा है।