December 22, 2024

अल्मोड़ा में डीडीए के खिलाफ विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन

अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने चौघानपाटा स्थित शहीद कैप्टन सतीश चंद्र जोशी पार्क में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मांगों का समाधान जल्द नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को धरना स्थल पर समिति के संयोजक और पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि बिना पर्वतीय क्षेत्र की जनता को विश्वास में लिए दो वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने तुगलगी फरमान लागू कर दिया जो उत्तराखंड वासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे जनता बेहद परेशान हैं। लोगों को अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां सरकार पलायन पर अंकुश लगाने की बात कर रही है, वहीं इसके विपरीत प्राधिकरण लागू पलायन को खुद बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर मांगों पर जल्द अमल नहीं किया गया तो संघर्ष समिति के बैनर तले पूरे पर्वतीय क्षेत्रों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके समिति के समिति के मीडिया प्रभारी राजीव कर्नाटक ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण समिति अपना धरना 15 दिन के लिए स्थगित करती है। उसके बाद धरना सुचारु रूप से किया जायेगा। यहा धरना-प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, सचिव दीपांशु पांडे, राजू गिरि, चंद्रमणि भट्ट, हर्ष कनवाल, हेम चंद्र जोशी, अतर हुसैन, ,पूरन चंद्र तिवारी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, प्रताप सत्याल, चंद्र मणि भट्ट, हेम तिवारी, जगदीश पांडेय, ललित मोहन पंत, आनंदी वर्मा, हेम तिवारी, परितोष जोशी, अरविंद रौतेला, नूर खान, सचिन आर्य, आनंद सिंह बगड़वाल, फाकिर खान, पंकज कांडपाल, मुकेश नेगी, लता तिवारी, राधा बिष्ट, प्रीति बिष्ट आदि मौजूद रहे।