बागेश्वर पुलिस ने 11 पेटी शराब के साथ किया एक गिरफ्तार
बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में* अवैध शराब /मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक: 18-03-2020 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सुचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा भागीरथी के पास *अभियुक्त प्रदीप भट्ट पुत्र श्री प्रताप भट्ट निवासी भागीरथी थाना जनपद- बागेश्वर, उम्र- 44 वर्ष* को अपने होटल में रखे 11 पेटी (528पव्वे) बाजपुर गुलाब देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा में *FIR No- 20/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया। *बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 44,880/- रुपये है।* अभियुक्त को आज दिनाँक 19.03.2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।