November 22, 2024

कर्नाटक खोला की रामलीला में मुख्य आकर्षण रहा दशरथ कैकयी संवाद

अल्मोड़ा । श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला में रामलीला महोत्सव के चतुर्थ दिवस राम वनवास का मंचन किया गया | इसके अलावा कैकयी – मंथरा संवाद , राम – कौशल्या संवाद , राम – सीता संवाद , राम – लक्ष्मण संवाद , लक्ष्मण – सुमित्रा संवाद का भी मंचन किया गया |
चतुर्थ दिवस की लीला का मुख्य आकर्षण रहा दशरथ – कैकयी संवाद जिसे प्रसिद्ध रंगकर्मी और विख्यात कवि मनी नमन तिवारी और उभरती नृत्यांगना और कलाकार कु. ऋतुराज सत्यप्रेमी जोशी द्वारा अभिनीत किया गया और दोनों ने अपने शानदार अभिनय और अद्भुद गायन से जैसे समां ही बांध दिया और चतुर्थ दिवस की लीला में चार चाँद लगा दिए | दोनों के सुन्दर अभिनय ने दर्शको को देर रात तक रामलीला मैदान में रोके रखा और दर्शक भी ऐसा सुन्दर अभिनय देख कर जैसे मंत्रमुग्ध ही हो गए |
सर्वप्रथम चतुर्थ दिवस के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री आनंद सिंह बगड्वाल ने द्धीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारम्भ किया उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में सूचना विज्ञान केंद्र भारत सरकार में तकनिकी निर्देशक डॉ . जगजीवन बिष्ट थे |
श्री बगड्वाल ने श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला द्वारा किये जा रहे रामलीला के भव्य मंचन के लिए कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक की प्रसंशा की और उन्हें ऐसे सामाजिक कार्य करने के लिए बधाई प्रेषित की |
उन्होंने बेटियों द्वारा निभाए जा रहे ज्यादातर पात्रों के अभिनय की बहुत सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में ऐसी सोच रखना बहुत आवश्यक है और इसके लिए उन्होंने कमेटी कि बहुत प्रशंशा भी की|
कमेटी के अध्यक्ष श्री कर्नाटक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनको प्रतीक चिन्ह देकर तथा अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया |
इसके बाद नन्ही मुन्नी बालिकाओ द्वारा प्रस्तुत कुमाउनी वंदना देवी भगवती मैया और कत्थक नृत्य पर आधारित हिंदी वंदना माँ सरस्वती शारदे का मंचन किया गया |
मनी नमन तिवारी ने दशरथ , कु. ऋतुराज जोशी ने कैकयी , कु. विनीता बाफिला ने राम , कु. लता बाफिला ने लक्ष्मण , कु. दिव्या पाटनी ने सीता , अक्षय कुमार ने मंथरा , आँचल जोशी ने सुमित्रा , कु. अंजू ने कौशल्या का सुन्दर अभिनय कर सबका मन मोह लिया |