लॉकडाउन को प्रदेश में सख्ती से लागू करने के निर्देश: सीएम
कल रहेंगे 7 से 10 केवल 3 घण्टे दुकाने खुली
देहरादून। मुयमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रशासनिक अफसरों को लॉकडाउन को प्रदेश में सती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनता को एक बार फिर भरोसा दिलाया कि किसी को भी रोजमर्रा की जरूरतों की कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश में 22 मार्च को अभूतपूर्व जनता कर्फ्यू लागू रहा। कोरोना वायरस का संक्रमण बढऩे पर राय सरकार ने प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश कर दिए थे, लेकिन सोमवार सुबह काफी लोग जरूरी सामान के खरीददारी को बाजार निकल गए। हालांकि परिवहन, प्राइवेट बस सेवाओं के साथ ही विक्रम, थ्रीव्हीलर नहीं चले। इक्के-दुक्के ई रिक्शा चलते नजर आए। अलबत्ता, निजी वाहनों की संया कुछ यादा थी। मुयमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसे गंभीरता से लिया और मुय सचिव उत्पल कुमार सिंह को सभी जिलाधिकारियों को इसे सती से लागू करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए राय में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। आपका सुखद स्वास्थ्य ही राय सरकार की पहली प्राथमिकता है लिहाजा, लॉकडाउन का सभी लोग पालन करें। त्रिवेंद्र ने कहा कि इस अवधि तक सभी अपना-अपना सहयोग दें और अपने घर पर ही बनें रहें। कहा कि चूंकि कोरोना वायरस एक नई चुनौती लेकर आया है। इस चुनौती से निपटने लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। बिजली, पानी, हेल्थ, सेनिटेशन, परिवहन जैसी आवश्यक सुविधाएं पहले की ही तरह उपलब्ध हैं। खाद्यान्न, तेल सब्जियां, फल, पेट्रोल, डीजल आदि रोजमर्रा की जरूरतों की सप्लाई में भी किसी तरह की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आसानी से उपलब्धता आगे भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जनता से समय-समय पर सरकार की तरफ से जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
इस बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं कि सी एम रावत ने एक ट्वीट, कर कहा है कि उत्तराखंड में 24 मार्च को सुबह 07 से 10 बजे तक ही आवयश्क वस्तुओ की दुकाने खुली रहेगी , उसके बाद यातायात के सभी साधन े बन्द रहेंगे।