December 23, 2024

उत्तराखंड में विदेशी नागरिक में कोरोना की पुष्टि, प्रदेश में कोरोना की संख्या हुई चार

 

देहरादून । दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती  49 साल के एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। विगत 20 मार्च को उन्हें एलआइयू ने यहा भर्ती कराया था। बताया गया कि वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। यहां वह कमरा लेने राजपुर रोड स्थित एक होटल में पहुंचा। जहां उसकी थर्मल स्कैनर से जांच की गई। मामला संदिग्ध होने पर एलआइयू को इसकी सूचना दी। एलआइयू की टीम उन्हे लेकर अस्पताल की लू ओपीडी लेकर पहुंची थी, जहां उसे भर्ती किया गया था । लक्षण दिखाई देने, विदेशी नागरिक होने और ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया। सोमवार को हल्द्वानी से आई रिपोर्ट में उसमें कोरोना की पुष्टि हुई। इससे पहले अस्पताल में ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के कोरोना संक्रमित तीन प्रशिक्षु आइएफएस का इलाज भी चल रहा है। विदेशी को दूसरे वार्ड में शिट कर दिया गया है। चिकित्सको के मुताबिक उनकी हालत सामान्य है। विशेषज्ञ चिक्तीस्क उनकी देखरेख मे लगे है।