ब्यापारियो को देर तक दुकान खोलना पडा भारी पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
रामनगर । गोविन्द रावत । कोरोना वाइरस संक्रमण बीमारी को देखते सरकार ने 31 मार्च तक पूरे उत्तराखंड प्रदेश को लाॅक डाउन किया गया। वही रामनगर 7 बजे से 10 तक सरकार ने दैनिक उपयोगी चीजे के बाजार खुला रखा। 10 बजे बात लाॅक डाउन किया जाता है। प्रशासन और कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त करने दौरान 10 बजे बाद दुकान खुली पायी गयी थी। जिसमें प्रशासन, कोतवाली पुलिस ने घारा 144 को तोडने पर पाँच ब्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने घारा 188 के तहत रिपोर्ट दर्ज की। जब कि पुलिस ने घारा 144 का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने लोगों से घरो के अन्दर ही रहने की अपील की। जिससे की कोरोना वाइरस बीमारी से बचा जा सके