December 23, 2024

अल्मोड़ा में 10 बजे ही प्रशासन ने दुकाने बंद कराई,  लोगों को भेजा घर

 

अल्मोडा । गोविन्द रावत  ।  जहाँ एक तरफ सरकार ने  31 मार्च तक  पूरे उत्तराखंड प्रदेश को लाॅक डाउन  किया है।  वही अल्मोडा जिले की जनता एकजुट दिखी।  कोरोना वायरस के संक्रमण को भगाने के लिए प्रशासन ने जगह -जगह निरीक्षण किया।  अनावश्यक रूप से घूमने वाले ब्यक्ति  पर सख्त कारवाई की जायेगी। भिक्यासैन के बासोट  , भतरौजखान सल्ट के क्वैराला,  रतखाल,  डोटियाल,  पैसिया,  जालीखान,  मौलेखाल,  मछोड,  हिनौला,  मरचूला स्याल्दे  के  देघाट , चम्पानगर , व वल्मरा आदि ग्रामीण बाजार दुकाने बंद रही।  संक्रमण बीमारी के चलते बाजार सुबह 7बजे से 10 तक ही खुला रहा।  10 बजे  बाद बाजार मे सनाटा छाया रहा।  आवागमन भी पूर्ण रूप से ठप रहा है।  पुलिस, प्रशासन ने लोगों को जागरूक किया।  बैक व एटीएम भी बंद कराए गए । पुलिस ने दो पहिया व चार पहिया सभी वाहनो को  सडको पर जाने से रोक दिया।  लाॅक डाउन से टैफिक थम गया।