अल्मोड़ा एस0एस0पी0 ने लाॅक डाउन का लिया जायजा, मातहतों को दिये कड़े निर्देश, बनाये 10 जोन व 15 बैरियर
अल्मोड़ा । श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने आज दिनाॅक- 24.03.2020 *लाॅक डाउन में नगर अल्मोड़ा का भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया।* नगर में अनावश्यक रूप से *घूमते चार युवकों* को पूछताछ हेतु कोतवाली भेजा गया तथा *ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्मचारियों को सख्त निर्देश* दिये कि निर्धारित समयावधि के उपरान्त लाॅक डाउन ड्यूटी में नियुक्त अधि0/कर्म0 के अतिरिक्त अकारण घूमने वाले व्यक्ति/वाहन चालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें। *एसएसपी अल्मोड़ा ने आम जनता से* दैनिक आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी किये जाने के दौरान संयम बरतने एवं *अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील करते हुए कहा कि घर पर रह कर खुद को सुरक्षित रखते हुए* परिवार व समाज को भी सुरक्षित करें, ये तभी सम्भव है जब हम लाॅक-डाउन का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेगें। *सोशल साईट (व्हाट्सएप, फेसबुक,ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि)या किसी भी माध्यम से कोई झूठी बात या अफवाह न फैलाये ऐसा करने पर सम्बन्धित व्यक्ति/ग्रुप एडमिन के विरूद्व कानूनी कार्यवाही* सुनिश्चित की जायेगी।, कोरोना वायरस सेे बचने एवं इसके प्रसार को रोकने हेतु कम्यूनिटी ट्रान्समिशन (स्टेज-III) को रोका जाना नितान्त आवश्यक है जो कि आम जनता के सहयोग से ही सम्भव है।
कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु एसएसपी ने गठित की टीम, बनाये 10 जाॅन व 15 बैरियर
अल्मोड़ा । श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिनाॅक- 23.03.2020 को कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम हेतु जनपद अल्मोड़ा में *लाॅक डाउन नियमों का सख्ती से पालन कराये जाने हेतु सम्पूर्ण जनपद को 02 सुपर जाॅन, 10 जाॅन व 15 बैरियरों में विभाजित किया गया है।* जिनमें सुपर जोन अल्मोड़ा/रानीखेत में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा एवं रानीखेत को सुपर जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जोन अधिकारी नियुक्त करते हुए *15 बैरियरों में 02-02 पुलिसकर्मी* नियुक्त किये गये हैं, सभी प्रभारियों को प्रशासन द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने सुपर जोन (अल्मोड़ा/रानीखेत) के जोनल पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कार्यो का सम्पादन किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए सभी ड्यूटी कर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी स्थलों में तैनात रहकर निर्देशों का कड़ाई से पालन करने एवं कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।